ई-पुस्तकें >> कटी पतंग कटी पतंगगुलशन नन्दा
|
7 पाठकों को प्रिय 38 पाठक हैं |
एक ऐसी लड़की की जिसे पहले तो उसके प्यार ने धोखा दिया और फिर नियति ने।
''किस बात की?''
''एक जीवन-साथी की।''
''शालो!''
''हां भइया! मेरी भाभी आ जाए तो यह कमी पूरी हो जाएगी। एकान्त की चुभन दिल से निकल जाएगी। डैडी भी अपना दुख भूल जाएंगे।''
''हां, कुछ दिनों से मैं भी यह कमी महसूस कर रहा हूं।''
'''तो कह दूं डैडी से कि भइया तैयार हो गए?'' वह चमककर बोली।
कमल ने फाइलों को सामने से हटा दिया और अपनी बहन की भोली भाली आंखों में झांकने लगा जिनमें हर्ष के आंसू चमकने लगे थे। कमल उसकी ओर देखता ही रह गया।
''कहो ना भइया!''
''हां तो कह दूं, लेकिन लड़की कहां है?''
''एक बात पूछूं भइया?'' शालो ने झिझकते हुए पूछा।
''हूं।''
''मेरी सहेलियों में से तुम्हें कौन-सी पसन्द है?''
कमल उसकी बात सुनकर झेंप गया। इस झेंप की ओर तनिक भी ध्यान न देते हुए वह फिर बोली-''कहो ना, कौन-सी तुम्हें अच्छी लगती है-कुमुद, रेखा, आशा? जिसे कहो उसे खींच लाऊं तुम्हारी जिन्दगी में।''
|