ई-पुस्तकें >> कह देना कह देनाअंसार कम्बरी
|
3 पाठकों को प्रिय 278 पाठक हैं |
आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें
४३
राहज़न आदमी, राहबर आदमी
राहज़न आदमी, राहबर आदमी
कैसे-कैसे दिखाता है फ़न आदमी
अपने सीने में लेकर जलन आदमी
फिर रहा है चमन-दर-चमन आदमी
आख़री साँस तक पूरे होंगे नहीं
देखता ही रहेगा सपन आदमी
सुब्ह से शाम तक, शाम से सुब्ह तक
बाँधे रहता है सर से कफ़न आदमी
‘क़म्बरी; की तरह कोई मिलता नहीं
यूँ तो लाखों मिले बासुख़न आदमी
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book