लोगों की राय

ई-पुस्तकें >> कह देना

कह देना

अंसार कम्बरी

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2016
पृष्ठ :165
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 9580
आईएसबीएन :9781613015803

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

278 पाठक हैं

आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें


३२

हम तो कर लेते हैं पत्थर से भी अक्सर बातें


हम तो कर लेते हैं पत्थर से भी अक्सर बातें
जाने क्या बात है करता नहीं पत्थर बातें

कोई करता नहीं यूँ हमसे बराबर बातें
जैसे करते हैं नदी और समन्दर बातें

उनसे करना तो बहुत सोच समझ कर बातें
वरना पहुँचेगी बहुत दूर तक उड़कर बातें

यूँ समझ लीजिये उतने ही सितम ढाता है
जितने इख़लाख़ से करता है सितमगर बातें

मैं इन्हें ख़्वाब कहूँ या कि हक़ीक़त समझूँ
कर रहे हैं जो मेरी आँख से मंज़र बातें

सर कटा दो न झुको ज़ुल्मों-सितम के आगे
चढ़के नैज़े पे यही करता रहा सर बातें

अम्न से पहले हमें क़ैद किया जायेगा
कर रहे हैं यही आपस में कबूतर बातें

आँख सरगोशियाँ करती रही तन्हाई से
और करता रहा पायल से महावर बातें

भीनी-भीनी सी महक घर में बिखर जाती है
जब भी आती हैं तेरे होंठ को छूकर बातें

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book