ई-पुस्तकें >> कह देना कह देनाअंसार कम्बरी
|
3 पाठकों को प्रिय 278 पाठक हैं |
आधुनिक अंसार कम्बरी की लोकप्रिय ग़जलें
२७
तुमने तन या धन देखा है
तुमने तन या धन देखा है
हमने केवल मन देखा है
धीर धरे धरती के आगे
झुकते हुये गगन देखा है
जीवन की सीधी राहों का
क़दमों से अनबन देखा है
उसको अपना बना न पाये
करके लाख जतन देखा है
तेरी ही तस्वीर दिखी है
हमने जब दर्पन देखा है
बात बिना ही वो क्यूँ मुझसे
रखता बहुत जलन देखा है
उसने अपनी मर्यादा का
होते हुये हनन देखा है
दौलत के आगे दुनिया को
करते हुये नमन देखा है
तुमने देखा फ़नकारों को
हमने उनका फ़न देखा है
शायर अपनी ही ग़ज़लों में
रहता बहुत मगन देखा है
हमने तरह के इस मिसरे में
उसका पावन मन देखा है
|