लोगों की राय

उपन्यास >> कर्मभूमि (उपन्यास)

कर्मभूमि (उपन्यास)

प्रेमचन्द

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2014
पृष्ठ :658
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 8511
आईएसबीएन :978-1-61301-084

Like this Hindi book 3 पाठकों को प्रिय

31 पाठक हैं

प्रेमचन्द्र का आधुनिक उपन्यास…


वह चलने लगे तो ब्रह्मचारी बोले–‘लालाजी, अब की यहाँ श्री बाल्मीकीय कथा का विचार है।’

लालाजी ने पीछे फिरकर कहा–‘हाँ-हाँ, होने दो।’

एक बाबू साहब ने कहा–‘यहाँ तो किसी में इतना सामर्थ्य नहीं है। आप ही हिम्मत करें, तो हो सकती है।’

समरकान्त ने उत्साह से कहा–‘हाँ-हाँ, मैं उसका सारा भार लेने को तैयार हूँ। भगवदभजन से बढ़कर धन का सदुपयोग और क्या होगा?’

उनका यह उत्साह देखकर लोक चकित हो गये। वह कृपण थे और किसी धर्मकार्य में अग्रसर न होते थे। लोगों ने समझा था, इससे दस-बीस रुपये ही मिल जायँ, तो बहुत है। उन्हें यों बाजी मारते देखकर और लोग भी गरमाये। सेठ धनीराम ने कहा–‘आपसे सारा भार लेने को नहीं कहा जाता लालाजी। आप लक्ष्मी-पात्र हैं सही, पर और को भी तो श्रद्धा है। चन्दे से होने दीजिए।’

समरकान्त बोले–‘तो और लोग आपस में चन्दा कर लें। जितनी कमी रह जायेगी, वह मैं पूरी कर दूँगा।’

धनीराम को भय हुआ, कहीं यह महाशय सस्ते न छूट जायँ। बोले–‘यह नहीं, आपको जितना लिखना हो लिख दें।’

समरकान्त ने होड़ के भाव से कहा–‘पहले आप लिखिए।’

कागज, कलम, दवात लाया गया। धनीराम ने लिखा एक सौ एक रुपये।

समरकान्त ने ब्रह्मचारी जी से पूछा–‘आपके अनुमान से कुल कितना खर्च होगा?’

ब्रह्मचारी जी का तख़मीना एक हज़ार का था।

समरकान्त ने आठ सौ निन्यानवे लिख दिये। और वहाँ से चल दिये। सच्ची श्रद्धा की कमी को वह धन से पूरा करना चाहते थे। धर्म की क्षति जिस अनुपात से होती है, उसी अनुपात से आडम्बर की वृद्धि होती है।

अमरकान्त का पत्र लिए हुए नैना अन्दर आयी, तो सुखदा ने पूछा–‘किसका पत्र है?’

नैना ने ख़त पाते ही पढ़ डाला था। बोली–‘भैया का।’

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book