लोगों की राय

उपन्यास >> न जाने कहाँ कहाँ

न जाने कहाँ कहाँ

आशापूर्णा देवी

प्रकाशक : भारतीय ज्ञानपीठ प्रकाशित वर्ष : 2012
पृष्ठ :138
मुखपृष्ठ : सजिल्द
पुस्तक क्रमांक : 2100
आईएसबीएन :9788126340842

Like this Hindi book 0

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित लेखिका श्रीमती आशापूर्णा देवी जी का एक और उपन्यास

उदय ने अवहेलनापूर्वक हँसते हुए कहा, “क्या सभी उसकी बात मानेंगे?"

“मानेंगे रे मानेंगे।"

सुकुमार उठकर बैठ गया। जैसे उसके सामने सैकड़ों की तादाद में श्रोता बैठे हों, इस तरह से ऊँची आवाज़ में बोला, “वे तो दुनिया को बदल डालने के लिए ही आयेंगे।"

उदय ने और ज्यादा अवज्ञा दिखाते हुए कहा, “लोगों का क्या दिमाग खराब हुआ है जो ये सब सुनेंगे? कहते हैं कि भगवान ही हार मान गये। दस-दस बार आये गये-सब बेकार हो गया। और एक मामूली आदमी दुनिया बदल डालेगा?

"देख उदय, इन्सान मामूली या तुच्छ नहीं होता है। अगर इन्सानों जैसा इन्सान हो तो वह भगवान से भी ऊपर उठ सकता है..."

“अगर न? हुँ।"

बोधबुद्धिहीन और अपनी कही बातों के वज़न से अनभिज्ञ, ज्ञानहीन लड़का अनायास ही सुकुमार को झुठलाते हुए बोल उठा, “अगर की बात नदी में डालो। तुम भी भइयाजी, और तो कोई काम है नहीं। बैठे-बैठे आलतू-फालतू बातों में डूबे रहते हो। सारी दुनिया के लोग कहीं एक आदमी के कहने भर से रातोंरात 'अच्छे' बन सकते हैं?" कहते-कहते उठकर जाने लगा।

“पागल और किसे कहते हैं।"

सुकुमार उस छोटे-से लड़के की इस युक्ति पर कुछ कह नहीं सका। चुपचाप थोड़ी देर देखने के बाद फिर लेट गया।

इस बदतमीज़ लड़के को न तो तमीज़ सिखाया जा सकता है, न डाँटा जा सकता है।

कुछ कहने चलो तो फ़ौरन कह बैठेगा, “यह रहा तुम्हारा घर-द्वार। उदय के लिए फुटपाथ है।"

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book

A PHP Error was encountered

Severity: Notice

Message: Undefined index: mxx

Filename: partials/footer.php

Line Number: 7

hellothai