लोगों की राय

आचार्य श्रीराम शर्मा >> घरेलू चिकित्सा

घरेलू चिकित्सा

श्रीराम शर्मा आचार्य

प्रकाशक : युग निर्माण योजना गायत्री तपोभूमि प्रकाशित वर्ष : 2020
पृष्ठ :60
मुखपृष्ठ : ईपुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 15491
आईएसबीएन :00000

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

भारतीय घरेलू नुस्खे

बवासीर के मस्से पर लेप


(१) सेंहड़ का दूध और हल्दी का चूर्ण मिलाकर मस्सों पर जरा-सा लगा देना चाहिए।

(२) कडुई तोरई की जड़ का मस्सों पर लेप करना चाहिए।

(३) कन्नेर का पत्ते, नीम के पत्ते, आक के पत्ते और सहजन के पत्ते-इन्हें पीसकर मस्सों पर लेप करें।

(४) शंख, सच्ची, नीलाथोथा, सेंधा नमक, करंज की गिरी, पीपर-इन्हें नीबू के रस में खरल करके बड़ी-बडी गोलियाँ बना लें। इन गोलियां को घिसकर मस्से पर लगावें।

(५) भांग, गूगल, भुनी फिटकरी, मुलतानी मिट्टी-इन्हें थूहर के दूध मे खरल करके बड़ी-बड़ी गोलियाँ बना लें, इन गोलियों को घिसकर मस्से पर लगावें।

(६) सुहागे का फूला, फिटकरी का फूला, हींग का फूला, हल्दी, कपूर-इनको सौ बार धोए घी मिलाकर रख लें। मरहम की तरह मस्सों पर लगावें।

(७) आक के पत्ते, तंबाकू के पत्ते, चरिमिटी के पत्ते-इन्हें भीगे कपड़े में लपेटकर भूभल में भुरता बना लें, फिर उन्हें निचोड़ कर जो रस निकले उसे मस्सों पर लगावें।

(८) कलमी शोरा और रसौत मूली के रस में पीसकर मस्सों पर लगावें।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book