आचार्य श्रीराम शर्मा >> घरेलू चिकित्सा घरेलू चिकित्साश्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 5 पाठक हैं |
भारतीय घरेलू नुस्खे
दाँतों को मजबूत करने के लिए
(१) कडुआ तेल और नमक मिलाकर मसूढों पर मले।
(२) सुपाड़ी की राख, बादाम के छिलकों की राख, कत्था, दालचीनी, हरड, नागरमोथा कपूर, माजूफल, फिटकरी, भुनी इलाइची, अकरकरा, काली मिर्च, सेंधा नमक-इन्हें पीसकर मंजन बना लें। इसे लगाने से दाँत साफ रहते हैं, जड़ें मजबूत होती हैं और मसूढ़ों के रोग दूर होते हैं।
(३) अनार की छाल का क्वाथ बनाकर इसके कुल्ले किया करें।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book