आचार्य श्रीराम शर्मा >> घरेलू चिकित्सा घरेलू चिकित्साश्रीराम शर्मा आचार्य
|
0 5 पाठक हैं |
भारतीय घरेलू नुस्खे
बहुमूत्र
(१) जवाखार और मिश्री ३-३ माशा ताजे जल के साथ खावें।
(२) राई, काले तिल, कलमी शोरा, टेसू के फूल, दालचीनी-इनका चूर्ण २ माशा शहद के साथ खावें।
(३) बबूल का गोंद घी में भूनकर रख लें। इसे प्रातः-सायं मक्खन के साथ खावें।
(४) बबूल के फूल, बबूल के फली, छाल, पत्ती तथा गोंद-इनका क्वाथ बनाकर पीवें।
(५) चूहे की मेंगनी, कलमी शोरा, खीरा या कद्दू के बीज में पीसकर पेडू पर लेप करें।
(६) आँवले कुचलकर १० गुने पानी में दो रोज तक भीगने दें, बाद में उसे छान लें। इस पानी में कपड़ा भिगोकर पेडू पर रखा करें।
|