नई पुस्तकें >> रौशनी महकती है रौशनी महकती हैसत्य प्रकाश शर्मा
|
0 5 पाठक हैं |
‘‘आज से जान आपको लिख दी, ये मेरा दिल है पेशगी रखिये’’ शायर के दिल से निकली गजलों का नायाब संग्रह
73
दर्द बिखरे हुए जो हर सू हैं
दर्द बिखरे हुए जो हर सू हैं
शायरी के यही तो पहलू हैं
लफ़्ज़ की जात-पात मत पूछो
ये न हिन्दी हैं और न उर्दू हैं
ये घटाएँ, ये वादियाँ आख़िर
किसकी खुश्बू हैं, किसके गेसू हैं
वक़्त ऐसे हमें नचाता है
जैसे हम सिर्फ़ एक लट्टू हैं
नाचती है पहन के तनहाई
लफ़्ज़ ख़ामोशियों के घुंघरू हैं
0 0 0
|
लोगों की राय
No reviews for this book