| 
			 नई पुस्तकें >> रौशनी महकती है रौशनी महकती हैसत्य प्रकाश शर्मा
  | 
        
		  
		  
		  
          
			 
			 5 पाठक हैं  | 
     ||||||
‘‘आज से जान आपको लिख दी, ये मेरा दिल है पेशगी रखिये’’ शायर के दिल से निकली गजलों का नायाब संग्रह
 52
खुलूस, प्यार, वफ़ा नेक ख़्वाहिशें लेकर
 खुलूस, प्यार, वफ़ा नेक ख़्वाहिशें लेकर
 मिलोगे किससे ये बीमार चाहतें लेकर
 
 हमारा दिल तो फ़क़त रंज-ओ-ग़म की बस्ती है
 यहाँ न आये कोई मुस्कुराहटें लेकर
 
 तुम अपने साथ न ऐसा कोई सबब रखना
 तुम्हारा ज़िक्र हो माथे प’ सल्वटें लेकर
 
 हमारे साथ कभी तुम नहीं चले फिर भी
 तमाम बातें निकलने लगीं तुम्हें लेकर
 
 तमाशबीन भी शरमा गये नज़ारे से
 अजीब ढंग से आये वो राहतें लेकर
 
 0 0 0
 			
		  			
						
  | 
				|||||

 
		 





